विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

नोटबंदी: दिल्ली में छिटपुट हिंसा, पुलिस को आए साढ़े चार हजार फोन कॉल

नोटबंदी: दिल्ली में छिटपुट हिंसा, पुलिस को आए साढ़े चार हजार फोन कॉल
एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइन
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम छह बजे तक करीब 4,500 कॉल मिलीं क्योंकि शहर के कुछ इलाकों में, अमान्य हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बदलने, नकदी की तलाश में बैंकों और एटीएम के बाहर खड़े लोगों के बीच मामूली झड़पें हुईं.

विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) संजय बेनीवाल ने बताया, "हम लोगों को आज 4,000 से अधिक फोन कॉल आए. शहर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली." पुलिस ने बताया कि रूप नगर के आईडीबीआई बैंक पर पथराव की एक घटना सामने आई और इस मामले में एक व्यक्ति को
गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंसक घटनाओं से जुड़ी दर्जनों अफवाहें उड़ीं और ट्विटर ने आग में घी का काम किया.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के मेट्रो मॉल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस कथित वीडियो मे लोगों को सामान लूटते हुए देखा जा सकता है और इस पूरे मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए दिखाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, नकदी की तलाश, एटीएम में लंबी लाइन, विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) संजय बेनीवाल, Demonetization, Delhi Police, 500 Reupees, Note 1000 Rupees Note, Currencyban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com