विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

सैनिकों के सम्मान में दिल्ली की डिफेन्स कॉलोनी में बनी 'वॉल ऑफ ऑनर'

सैनिकों के सम्मान में दिल्ली की डिफेन्स कॉलोनी में बनी 'वॉल ऑफ ऑनर'
पूर्व सेना प्रमुख वी.पी. मलिक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख वी.पी. मलिक ने शुक्रवार को डिफेन्स कॉलोनी में सैनिकों को समर्पित एक वॉल ऑफ ऑनर का उद्घाटन किया। यह वॉल ऑफ ऑनर उन सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

मलिक ने कहा, 'यह दीवार एक उदाहरण है जिसकी जरूरत थी क्योंकि जब कोई संकट नहीं होता तो लोग सैनिकों को भुला देते हैं। शहीदों के प्रति सम्मान दिखाना, युवा पीढ़ी को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का एक तरीका है।'

उन्होंने कहा कि उनके दिल में डिफेन्स कॉलोनी के लिए एक बहुत खास जगह है। 'अपनी सेवानिवृत्ति से पहले तक मैं भी इसका हिस्सा था और मुझे लगता है कि प्रत्येक राज्य के लिए, एक डिफेन्स कॉलोनी बनाना बहुत महत्वपूर्ण है।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वी.पी. मलिक, पूर्व सेना प्रमुख, डिफेन्स कॉलोनी, वॉल ऑफ ऑनर, सैनिक, Delhi, Defence Colony, Wall Of Honour, VP Malik