विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब', कल और ज्यादा खराब होने के आसार

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था.

दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब', कल और ज्यादा खराब होने के आसार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी रही. SAFAR के मुताबिक, यहां समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 बना हुआ है. SAFAR के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में एक्यूआई बिगड़कर 321 हो जाएगा और मंगलवार को यह 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 और 200 'मध्यम', 201 और 300 'खराब', 301 और 400 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है. SAFAR ने खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए बाहरी शारीरिक गतिविधि और लंबे समय तक परिश्रम से बचने के लिए सलाह जारी की है.

दिल्ली के कुछ निवासियों का अब भी मानना ​​है कि हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है.

बता दें, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था. रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 305 दर्ज किया गया था. फरीदाबाद में एक्यूआई 296, गाजियाबाद में 288, गुरुग्राम में 174 और नोएडा में एक्यूआई 273 दर्ज किया गया था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, टक्कर के बाद कार सवार ने शख्स को कई मीटर तक घसीटा, मौत
दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब', कल और ज्यादा खराब होने के आसार
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Next Article
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com