
दिल्ली में बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर उनके दोस्त से बात करना बंद कर दिया था. पुलिस के अनुसार घटना दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके की है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बॉबी और पवन के रूप में की गई है. जबकि मामले का मुख्य आरोपी अरमान अली अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया है कि लड़की को गोली मारने का प्लान अरमान अली ने बनाया था, उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस लड़की ने उससे सोशल मीडिया पर बात करना बंद कर दिया था. पुलिस फिलहाल अरमान अली की तलाश कर रही है, वह घटना के बाद से फरार चल रहा है. घटना में घायल हुई लड़की फिलहाल खतरे से बाहर है.
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अरमान अली और पीड़िता बीते दो साल से सोशल मीडिया से संपर्क में थे. अरमान ने इस हमले की योजना इसलिए बनाई क्योंकि पीड़िता बीते छह महीने से उसके मैसेज का रिप्लाई करना बंद कर चुकी थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता की उम्र 16 साल है और वह ग्यारहवीं की छात्रा है. उसके साथ यह घटना उस समय हुई जब वह संगम विहार स्थित अपने स्कूल से घर वापस जा रही थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी ने पीड़िता को पीछे से गोली मारी और मौके से फरार हो गए. पुलिस इस घटना को लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं