
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश या बूंदाबादी होने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि शहर में सुबह साढ़े आठ बजे 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता दर्ज की गई.
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई, लेकिन अत्यधिक उमस ने दिल्लीवासियों को परेशान किया. बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
यूपी और बिहार में औसत से 40 प्रतिशत कम बारिश, धान की बुवाई पर पड़ा असर
मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय ने बताया कि दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश एवं बूंदाबांदी होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह करीब सवा नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर' माना जाता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं