सोमवार की सुबह आखिरकार दिल्ली के बॉर्डर खुल गए, लेकिन इस दौरान दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईओवर पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम लग गया. रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बॉर्डर खोलने को लेकर अनुमति दे दी थी. पिछले हफ्ते दिल्ली के लिए सीएम केजरीवाल ने Unlock1 प्लान की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने दिल्ली की सीमाओं को अभी एक हफ्ते तक बंद रखने के लिए कहा था.
सोमवार को दिल्ली बॉर्डर खुलते ही बड़ी संख्या में गाड़ियां सड़कों पर उतरीं. दिल्ली-नोएडा के बीच सबसे ज्यादा व्यस्त रूट डीएनडी फ्लाईओवर पर सुबह ही काफी भीड़ जमा हो गई. यहां काफी लंबा जाम लगा रहा. चूंकि, उत्तर प्रदेश ने अपने बॉर्डर अभी बंद ही रखे हैं, ऐसे में कई जगहों पर लोगों को बिना पास के एंट्री नहीं दिया जा रहा था.
धर्मवीर सिंह नाम के एक शख्स ने बताया कि वो ऑफिस जाने के लिए नोएडा आ रहे थे, लेकिन उन्हें पास के बिना एंट्री नहीं दी जा रही. उन्होंने बताया, 'मैं पालम से आ रहा हूं और ऑफिस के लिए नोएडा जा रहा हूं. लेकिन बॉर्डर पर वो पास के बिना एंट्री नहीं दे रहे हैं. इसके पहले मुझसे कभी पास नहीं मांगा गया था.'
वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया, 'वो हमें बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दे रहे हैं और इसके पीछे कारण भी नहीं बता रहे हैं.'
बता दें कि रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों की आवाजाही के लिए अनुमति दे दी थी. इसके अलावा, देशभर में आज से मॉल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और धार्मिक स्थल भी खुल गए हैं. हालांकि, पूरे देश में 30 जून तक कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं