
नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शनिवार को पराक्रम पर्व मनाया गया और इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने व्याख्यान दिये व परिसरों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने के मौके पर पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. जेएनयू द्वारा जारी बयान के अनुसार, विश्वविद्यालय ने राष्ट्र की सुरक्षा तथा अखंडता कायम रखने में सैन्य बलों के अद्वितीय योगदान को सराहने के लिए एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया.
जामिया में राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. डीयू ने इस मौके पर सेना के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों तथा रक्षा विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया. (इनपुट भाषा से)
जामिया में राष्ट्रीय कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े 500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. डीयू ने इस मौके पर सेना के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों तथा रक्षा विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं