विज्ञापन

DU Admission: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया CUET का कटऑफ, किस कॉलेज में किस विषय में कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? पूरी डिटेल यहां

पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में हिंदू कॉलेज के लिए कटऑफ 950 गया है. वहीं बीकॉम ऑनर्स के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहली पसंद है, जहां कटऑफ 917 गया है. मानविकी के कोर्स के कटऑफ, टॉप-4 विषयों के कुल अंक 1000 के आधार पर बनाए गए हैं.

DU Admission: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया CUET का कटऑफ, किस कॉलेज में किस विषय में कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? पूरी डिटेल यहां
  • दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का कटऑफ स्कोर जारी किया है.
  • डीयू ने कॉलेज और विषयों के अनुसार कैटेगरी-वाइज कटऑफ स्कोर वेबसाइट पर उपलब्ध कराए हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है.
  • हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स का कटऑफ सबसे अधिक 950 अंक रहा, जो डीयू में सबसे ऊंचा कटऑफ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET) का कटऑफ जारी कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरी डिटेल के साथ स्‍कोर वेबसाइट (https://admission.uod.ac.in/) पर जारी की गई है. डीयू ने कॉलेज के अनुसार और विषयों के अनुसार कैटगरी-वाइज स्‍कोर जारी किए हैं. टेस्‍ट दे चुके छात्र वेबसाइट पर ये स्‍कोर देख सकते हैं. डीयू ने साल 2022 से सीटी के जरिये एडमिशन का सिस्‍टम बनाया है. तब से लगातार इसके कट-ऑफ स्कोर को लेकर पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे थे. इस बार वेबसाइट पर डिटेल में स्‍कोर देखा जा सकता है. 

हिंदू कॉलेज में पॉल-साइंस का कटऑफ सबसे ज्‍यादा 

डीयू में एडमिशन के लिए सबसे ज्‍यादा कटऑफ पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में गया है. इसमें हिंदू कॉलेज के लिए कटऑफ 950 गया है. वहीं बीकॉम ऑनर्स के लिए श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स पहली पसंद है, जहां कटऑफ 917 गया है. मानविकी के कोर्स के कटऑफ, टॉप-4 विषयों के कुल अंक 1000 के आधार पर बनाए गए हैं. वहीं साइंस में कटऑफ, टॉप-3 विषयों के कुल प्राप्‍तांक 750 से बनाए गए हैं.

डीयू के किस कॉलेज में किस विषय में कितने नंबर पर एडमिशन मिलेगा, इसकी लिस्‍ट नीचे दी गई है. 

इस सिस्‍टम से नाखुश हैं काफी लोग

बताया जा रहा है कि इस सिस्टम से लोग खुश नहीं है. डीयू के एक शिक्षक ने बताया कि खासकर जब से इस सिस्टम को लागू किया तब से एडमिशन देर से हो रहा है. जब तक यहां स्‍कोर जारी होता है, तब तक बहुत सारी प्राइवेट यूनिवर्सिटी अपनी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ले रही हैं और काफी छात्र एडमिशन ले चुके होते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी का सेशन भी लेट हो जाता है. हालांकि इस बार 1 अगस्त से एक साथ सेशन शुरू होने की घोषणा हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com