विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

दिल्‍ली : नकदी और मोबाइल लूटने की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्‍थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 18 वर्षीय आशुतोष उर्फ अर्जुन और 22 वर्षीय सतीश के तौर पर हुई है.

दिल्‍ली : नकदी और मोबाइल लूटने की घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

पुलिस ने नकदी और मोबाइल लूट की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार, अशोक विहार पुलिस स्‍टेशन पर लूट की घटना के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया. पूछताछ में पता चला कि ये दोनों अपने ऑफिस के लिए निकले थे जब वे प्रेमबाड़ी पुल के करीब पहुंचे तो वहां खड़े चार युवकों ने इन्‍हें रोक लिया और लूटने की कोशिश की. जब इन्‍होंने विरोध किया तो चाकू से वार करके मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये की नकदी छीनकर भाग निकले. 

मामले में अशोक विहार पुलिस चौकी में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. स्‍थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान 18 वर्षीय आशुतोष उर्फ अर्जुन और 22 वर्षीय सतीश के तौर पर हुई है. लूटे गए मोबाइल फोन और धन‍राशि का आंशिक हिस्‍सा इनके पास से बरामद किया गया है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी ड्रग्‍स के आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए उन्‍होंने इस वारदात को अंजाम दिया. दो अन्‍य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

* "सब पर समान रूप से लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून..." : दशहरे पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
* CCTV में कैद : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 5 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com