विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

दिल्ली : पिता 1965 के युद्ध में शहीद हुए, बेटा ठगी के मामले में गिरफ्तार

दिल्ली : पिता 1965 के युद्ध में शहीद हुए, बेटा ठगी के मामले में गिरफ्तार
ठगी का आरोपी मंजीत सांगवान.
  • दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी छोड़कर बन गया ठग
  • शोरूम खुलवाने के नाम पर 600 लोगों को नौ करोड़ का चूना लगाया
  • 2011 से फरार आरोपी मंजीत सांगवान गांव का सरपंच भी रहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के आरोप में 51 साल के मंजीत सांगवान को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. मंजीत के पिता 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए थे. मंजीत खुद कभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहा है.

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रवीन्द्र यादव के मुताबिक मूल रूप से झज्जर का रहने वाला मंजीत 1989 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ. उसने सन 1996 में निजी कारणों से नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उसने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक गारमेंट कंपनी खोली.

मंजीत ने गारमेंट शोरूम खुलवाने के नाम पर करीब 600 लोगों को नौ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. इसके अलावा फ्रांस की एक गारमेंट कंपनी ने उस पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. वह 2011 से भगोड़ा था. इस दौरान वह अपने गांव का सरपंच भी रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली पुलिस, ठगी, मंजीत सांगवान, गिरफ्तार, पिता 1965 में शहीद, शहीद का बेटा ठग, Delhi, Delhi Police, Swindle, Manit Sangwan, Arrested, Son Of 1965 War Martyrs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com