विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

दिल्ली : दारोगा ने महिला की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की

दिल्ली : दारोगा ने महिला की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी की
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने रविवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। सब इंस्पेक्टर विजेंद्र बिश्नोई की बाद में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बिश्नोई, निक्की चौहान (27) नामक महिला से मिलने दोपहर के आसपास द्वारका सेक्टर-4 में एक पार्क में गया था, जहां दोनों के बीच बहस हुई। उसके बाद विजेंद्र ने महिला पर तीन गोलियां दागी और बाद में उसने खुद को गोली मार ली। महिला पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर की निवासी थी।

महिला को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विजेंद्र को एम्स ले जाया गया, जहां उसने शाम को दम तोड़ दिया। जानकार सूत्रों के अनुसार, निक्की एक साप्ताहिक समाचार पत्र से जुड़ी हुई थी और विजेंद्र के संपर्क में उस समय आई थी, जब वह कुछ वर्ष पहले उत्तम नगर पुलिस थाने में तैनात था।

कथित तौर पर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन बाद में दोनों ने किसी और से शादी कर ली। पुलिस के अनुसार, विजेंद्र (30) किसी निजी समस्या में फंसा हुआ था और पिछले 15 दिनों से ड्यूटी पर नहीं था। विभाग ने बगैर सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए उसे एक नोटिस जारी किया था। राजस्थान की एक अदालत में उसके खिलाफ वैवाहिक विवाद से संबंधित एक मामला लंबित था। पुलिस ने कहा कि शनिवार को उसने पश्चिम दिल्ली के रनहौला पुलिस थाने में ड्यूटी जॉइन कर ली और उसे उसका सर्विस रिवाल्वर मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में हत्या, महिला की हत्या, खुदकुशी, सब इंस्पेक्टर, Delhi, Murder, Woman Killed, Sub Inspector, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com