प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
स्पाइसजेट के विमान के जरिए दिल्ली से अहमदाबाद, पटना, पुणे, गोवा, कोच्चि, सूरत और गोरखपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को 25 मार्च से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमान में सवार होना पड़ेगा. एयरलाइन ने इन सात जगहों की सेवा में तैनात 22 उड़ानों को टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 में भेजने का फैसला किया है, जबकि शेष घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से ही परिचालित होती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: टायर फटने के कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा, सभी यात्री सुरक्षित
विमानों के परिचालन की जगह में बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि टर्मिनल-1 में विस्तार और आधारभूत संरचना की बेहतरी का काम हो सके. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘ स्पाइसजेट सात घरेलू सेक्टरों की सेवा में तैनात 22 उड़ानों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 में भेजेगा और यह 25 मार्च 2018 से प्रभावी रहेगा.
VIDEO: यूपी उपचुनाव में मिली करारी हार बाद BJP में मंथन
शेष सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से परिचालित होती रहेंगी.’’
यह भी पढ़ें: टायर फटने के कारण विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा, सभी यात्री सुरक्षित
विमानों के परिचालन की जगह में बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि टर्मिनल-1 में विस्तार और आधारभूत संरचना की बेहतरी का काम हो सके. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘ स्पाइसजेट सात घरेलू सेक्टरों की सेवा में तैनात 22 उड़ानों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 में भेजेगा और यह 25 मार्च 2018 से प्रभावी रहेगा.
VIDEO: यूपी उपचुनाव में मिली करारी हार बाद BJP में मंथन
शेष सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-1 से परिचालित होती रहेंगी.’’