विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

दिल्ली : निजी स्कूल में बच्ची का यौन शोषण, भारी हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : निजी स्कूल में बच्ची का यौन शोषण, भारी हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार
आरोपी बलदेव.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बच्ची के मां-बाप ने शुक्रवार को शिकायत दी थी
सोमवार को सभी अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की
नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में एक चार साल की छात्रा के यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद स्कूल के बाहर जबरदस्त हंगामा हुआ. तीन दिन बाद आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई. मामले में आरोपी स्कूल का स्वीपर बलदेव है.

पुलिस के मुताबिक चार साल की एक बच्ची के मां-बाप ने शुक्रवार को शिकायत दी कि उनकी बच्ची के साथ स्कूल में गलत हुआ है. बच्ची बार-बार किसी मूछों वाले अंकल का जिक्र कर रही थी. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सबसे पहले स्कूल के स्टाफ से पूछताछ हुई और फिर स्कूल में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी.

उधर स्कूल प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने से बच्चों के अभिभावक नाराज हो गए. सोमवार को सभी बच्चों के परिजन ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कई बार लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई. गुस्साए लोगों ने शाम को स्कूल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ कैंडल मार्च भी निकाला.

सवालों के घेरे में आई पुलिस ने कार्रवाई सोमवार देर शाम को की. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी 40 साल का बलदेव है और वह एक निजी कंपनी के जरिए इसी स्कूल में पिछले 15 सालों से काम कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विकासपुरी, बच्ची का यौन शोषण, आरोपी स्वीपर गिरफ्तार, बलदेव, निजी स्कूल, Delhi, Delhi Police, Sexual Exploitation Of School Girl, Accused Arrested, Baldev, Private School, Vikaspuri