विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2016

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, ‘स्वच्छ दिल्ली’ ऐप को फिर से किया गया लॉन्च

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, ‘स्वच्छ दिल्ली’ ऐप को फिर से किया गया लॉन्च
नई दिल्ली: दिल्ली में करीब एक सप्ताह तक धुंध की चादर छाये रहने और प्रदूषण बड़े स्तर पर बढ़ने के बाद बुधवार को शहर की हवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है. वहीं दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए जनता की मदद पाने के मकसद से ‘स्वच्छ दिल्ली’ ऐप को अतिरिक्त विशेषताओं के साथ फिर से शुरू किया है.

प्रदूषण विशेषज्ञों ने इस सुधार के लिए हवा की रफ्तार बढ़ने और उत्तर पश्चिम क्षेत्र के बजाय पश्चिमी क्षेत्र से बहने को प्रमुख कारण बताया गया है. उत्तर पश्चिम क्षेत्र में ही फसलों की पराली जलाने के मामले आ रहे हैं.

केंद्र की वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) ने 24 घंटे के समय में प्रदूषणकारी तत्वों पीएम 2.5 और पीएम 10 को औसतन क्रमश: 246 और 405 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकार्ड किया जो बहुत खराब श्रेणी में है. इन अल्ट्राफाइन पार्टिकुलेट तत्वों का 24 घंटे में निर्दिष्ट मानदंड औसतन क्रमश: 60 और 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर होता है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "अगले कुछ दिन तक प्रदूषणकारी तत्वों के समाप्त होने के लिहाज से स्थिति अनुकूल है. कल वायु गुणवत्ता में और इजाफा होगा."

विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले मुख्य तत्व हवा की रफ्तार और उसकी दिशा होती है. हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (दिन का औसत) गंभीर श्रेणी में बताया.

दिल्ली सरकार ने ‘स्वच्छ दिल्ली’ ऐप को फिर से जारी किया है जिसके माध्यम से दिल्ली के नागरिक खुले में कचरा, सूखी पत्तियां, प्लास्टिक को जलाए जाने के खिलाफ, प्रदूषण फैला रहे वाहनों और उद्योगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ऐप लांच करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘स्वच्छ दिल्ली’ एप्प को पिछले कुछ दिन में दिल्ली में वायु प्रदूषण में वृद्धि को देखते हुए उन्नत बनाया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली में प्रदूषण, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर, दिल्ली में जहरीला प्रदूषण, Pollution Levels In Delhi, Supreme Court On Pollution, Pollution Menace In Delhi