नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन के बाहर एक कार से 27 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए हैं और दो लोगों को पकड़ा है. ये सभी नोट 2000-2000 रुपये के हैं. पुलिस का दावा है कि मुंबई से बड़ी मात्रा नए नोट अलग-अलग शहरों में भेजे जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में पीतमपुरा के अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह हैं. दोनों ने बताया कि ये पैसा वो संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली लाए थे और ये पूरा पैसा कारोबारी संजय मलिक का है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मुंबई में कुछ एजेंट हैं, जो वहां बैंक के कुछ अधिकारियों के जरिये ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने का खेल खेल रहे हैं. अकेले संजय ही ऐसे गिरोह से करीब डेढ़ करोड़ रुपये मंगवा चुका है. गिरोह के लोग इसके बदले कमीशन लेते हैं.
फिलहाल दवा कारोबारी संजय मालिक गायब है. वहीं, क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है.
नोटबंदी के चलते जहां आम आदमी अपने ही पैसे को निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा है, वहीं कुछ बैंक कर्मचारी पैसे के लालच में दलालों के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में लगे हैं और आसानी से नए नोट सप्लाई कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में पीतमपुरा के अजीत पाल सिंह और राजेंद्र सिंह हैं. दोनों ने बताया कि ये पैसा वो संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई से दिल्ली लाए थे और ये पूरा पैसा कारोबारी संजय मलिक का है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मुंबई में कुछ एजेंट हैं, जो वहां बैंक के कुछ अधिकारियों के जरिये ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने का खेल खेल रहे हैं. अकेले संजय ही ऐसे गिरोह से करीब डेढ़ करोड़ रुपये मंगवा चुका है. गिरोह के लोग इसके बदले कमीशन लेते हैं.
फिलहाल दवा कारोबारी संजय मालिक गायब है. वहीं, क्राइम ब्रांच ने आगे की जांच आयकर विभाग को सौंप दी है.
नोटबंदी के चलते जहां आम आदमी अपने ही पैसे को निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा है, वहीं कुछ बैंक कर्मचारी पैसे के लालच में दलालों के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में लगे हैं और आसानी से नए नोट सप्लाई कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, नए नोट बरामद, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आयकर विभाग, Delhi Police, New Notes, Nizamuddin Railway Station, Income Tax (IT)