
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र की भांति दिल्ली में भी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अब अपनी शादी की सालगिरह और बच्चों के जन्मदिन के लिए छुट्टियां मिलेंगी, जिसका लक्ष्य उन्हें तनाव दूर करने में मदद पहुंचाना है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को जिस स्तर तक तनाव से गुजरना पड़ता है, उसका वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उसके बाद यह कदम उठाया गया है।' अधिकारी ने कहा, 'विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों से इन कर्मियों की अनुपस्थिति से उनका तनाव बढ़ता है।' उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर इस हफ्ते अवकाश संबंधी परिपत्र जारी किया गया।
परिपत्र में कहा गया है, 'निर्देश दिया जाता है कि थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी शादी की सालगिरह और उनके बच्चों के जन्मदिनों पर अवकाश दिया जा सकता है। केवल अपरिहार्य स्थितियों में अवकाश से इनकार किया जा सकता है और वह भी संबंधित एसडीपीओ की मंजूरी से।'
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पहल पुलिस अधिकारियों से जुड़े आत्महत्या के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर की गई है। कई बार ऐसी घटनाओं की वजह तनाव होता है। अगस्त, 2014 में महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसा ही परिपत्र जारी कर थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को शादी की सालगिरह और बच्चों के जन्मदिन पर छुट्टियां मंजूर की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को जिस स्तर तक तनाव से गुजरना पड़ता है, उसका वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उसके बाद यह कदम उठाया गया है।' अधिकारी ने कहा, 'विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों से इन कर्मियों की अनुपस्थिति से उनका तनाव बढ़ता है।' उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर इस हफ्ते अवकाश संबंधी परिपत्र जारी किया गया।
परिपत्र में कहा गया है, 'निर्देश दिया जाता है कि थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी शादी की सालगिरह और उनके बच्चों के जन्मदिनों पर अवकाश दिया जा सकता है। केवल अपरिहार्य स्थितियों में अवकाश से इनकार किया जा सकता है और वह भी संबंधित एसडीपीओ की मंजूरी से।'
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पहल पुलिस अधिकारियों से जुड़े आत्महत्या के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर की गई है। कई बार ऐसी घटनाओं की वजह तनाव होता है। अगस्त, 2014 में महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसा ही परिपत्र जारी कर थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को शादी की सालगिरह और बच्चों के जन्मदिन पर छुट्टियां मंजूर की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं