विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2020

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से युवक को मारी गोली, मौत 

पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि दोनों आपस में पहले से एक-दूसरे को जानते थे या नहीं. अभी इस मुद्दे पर पूछताछ हो रही है.

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से युवक को मारी गोली, मौत 
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक शख्स को मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के रिठाला इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल को शख्स को गोली मारने के संबंध में अरेस्ट किया गया है. मृतक शख्स का नाम दीपक गहलोत है और वह जिम संचालक है. फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या की वजह पता करने में जुटी है. 

मृतक दीपक गहलोत अपनी कार में सवार था. हेड कांस्टेबल का नाम सुरेंद्र है और वह शाहबाद डेयरी थाने में तैनात है. मृतक द्वारका के आसपास रहता है और वहीं पर जिम चलाता है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह तकरीबन 6:00 बजे की है. गोली क्यों मारी गई है और किन हालात में मारी गई है इसका पता लगाया जा रहा है. 

पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि दोनों आपस में पहले से एक-दूसरे को जानते थे या नहीं. अभी इस मुद्दे पर पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी है. ड्यूटी से वापस लौटते वक्त गोली मारी पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: 6 साल की बच्ची का बलात्कारी पकड़ा गया, मुठभेड़ में घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: