विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

पुरानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में

पुरानी दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली में हुए डबल मर्डर के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया. यहां दो कारोबारी भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कारोबारी देवेंद्र और राजकुमार मनचंदा के कत्ल के सिलसिले में सोनू नाम के एक मजदूर को हिरासत में लिया गया है.

मोरी गेट इलाके के राम बाजार में देवेंद्र और राजकुमार के शव उनके ही दफ्तर में मिले थे. उनका गला कटा हुआ था. सूत्रों ने कहा कि घटना के बाद से सोनू एक दूसरे मजदूर के साथ नदारद था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुरानी दिल्ली, दिल्ली, दोहरा हत्याकांड, दिल्ली पुलिस, एक शख्स हिरासत में, Old Delhi, Delhi, Double Murder, Delhi Police, A Man In Custody
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com