विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

दिल्ली पुलिस का 'निजी सेना' की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा : केजरीवाल

दिल्ली पुलिस का 'निजी सेना' की तरह इस्तेमाल कर रही भाजपा : केजरीवाल
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल निजी सेना की तरह कर रही है।

उन्होंने ऐसा दो दिन पहले यहां आन्दोलन कर रहे छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आने के बाद कहा है। आम आदमी पार्टी के नेता ट्वीट किया, 'दिल्ली पुलिस का भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निजी सेना की तरह अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं छात्रों पर किए गए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं।'

इस वीडियो को 'आप' की तरफ से जारी किया गया है, जिसमें वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर लाठियां बरसाते और उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं।

यहीं नहीं, इसमें दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी भी छात्रों को घूंसा मारते, उन्हें जमीन पर गिराते और पीटते दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो की प्रामाणिकता को खारिज नहीं किया है।

केजरीवाल ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) और हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के आन्दोलन के बारे में कहा, 'एफटीआईआई, रोहित मामला, हैदराबाद विश्वविद्यालय, आईआईटी और अब दिल्ली के छात्रों पर बर्बर हमला। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार छात्रों के साथ युद्ध लड़ रही है।'

दिल्ली पुलिस केजरीवाल सरकार को नहीं, बल्कि केंद्रीय गृहमंत्रालय और राज्यपाल नजीब जंग को रिपोर्ट करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली पुलिस, बीजेपी, आरएसएस, निजी सेना, Arvind Kejriwal, Delhi Police, BJP, RSS, Private Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com