विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2020

अमेरिकी दूतावास के बाहर ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के ASI की तेज रफ्तार कार ने ली जान

शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने 51 वर्षीय दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

अमेरिकी दूतावास के बाहर ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के ASI की तेज रफ्तार कार ने ली जान
मृतक ASI की पहचान लाल मान सिंह सिसोदिया के रुप में हुई है (तस्वीर: प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने 51 वर्षीय दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई. तेज रफ्तार कार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को टक्कर मारने के बाद अमेरिकी दूतावास से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि मृतक ASI का नाम लाल मान सिंह सिसोदिया है. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि एक टक्कर मारने वाली कार को 41 वर्षीय सिद्धार्थ भगत चला रहे थे जोकि राजस्थान यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 

एडिशनल डिप्टी कमीश्नर दीपक यादव ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सिसोदिया की ड्यूटी अमेरिकी दूतावास के पास थी. चाणक्यपुरी थाने नमें मामले दर्द कर लिया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ड्राइवर ने शराब का सेवन किया था या नहीं.   

Video: दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com