विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2017

नाम 'कंप्यूटर', काम हथियारों की तस्करी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला स्मगलर

यह महिला एक वांटेड अपराधी है और अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में पहले भी तीन बार गिरफ्तार हो चुकी है.

नाम 'कंप्यूटर', काम हथियारों की तस्करी, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला स्मगलर
हथियारों की तस्करी के आरोप में यह महिला (बीच में) पहले भी तीन बार गिरफ्तार हो चुकी है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महिला को सीलमपुर में 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया
वांटेड क्रिमिनल है यह महिला, तीन बार पहले भी गिरफ्तार हो चुकी
उसके पास से 14 पिस्तौलें और 14 मैगजीन बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 45 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस महिला को 26 जुलाई को शास्त्री पार्क इलाके के सीलमपुर में जिस वक्त गिरफ्तार किया, उस समय वह अपने पास 14 पिस्तौलें और 14 मैगजीन रखी हुई थी.

पुलिस ने बताया कि अपराध की दुनिया में 'कंप्यूटर' के नाम से कुख्यात यह महिला एक वांटेड अपराधी है और अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में पहले भी तीन बार गिरफ्तार हो चुकी है.
यह भी पढ़ें
गुजरात में कोस्टगार्ड ने 3500 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी

स्पेशल सेल के सीपी प्रमोद कुशवाहा ने मीडिया को बताया, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. तीन बार पहले पकड़े जाने के बावजूद यह महिला हथियारों की तस्करी में शामिल रही. इससे पहले वह बचती जा रही थी, लेकिन इस बार हमने उसके सप्लायर की पहचान कर ली है और आगे की जांच की जा रही है.

VIDEO : दिल्ली में महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने उसके कब्जे से 7.55 एमएम के 14 देसी पिस्तौलों के अलावा 30,000 रुपये नकद भी बरामद किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: