
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो बहुत ही पढ़ा लिखा है. बीटेक की डिग्री वाला ये चोर देश के बड़े अस्पतालों चोरी (Btech Thief Arrested) की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की वजह ऐसी कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साउथ-ईस्ट ज़िला टीम ने इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. ये चोर दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, मुंबई और पुणे के बड़े अस्पतालों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. बी-टेक ग्रेजुएट चोर तकनीकी तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा Btech चोर, जानें चोरी की वजह
विकास नाम का ये हाईटेक चोर पुणे के MIT से बीटेक है. वह चोर कैसे बन गया ये वजह हैरान कर देने वाली है. चोर विकास ने पूछताछ में बताया कि साल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल ने उसे इलाज के बिल में रियायत नहीं दी थी, जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गया. इसी वजह से उसने डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ बदला लेने के इरादे से चोरी शुरू कर दी.
👨🏼🔬दक्षिणी पूर्वी ज़िले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने दिल्ली, जयपुर, मुंबई व पुणे के अस्पतालों में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 17, 2025
🚨पुलिस टीम ने 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहाड़गंज के एक होटल से धर-दबोचा
👨🏼💻पुणे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया यह आरोपी अस्पतालों… pic.twitter.com/FZyAoIk7jF
अस्पतालों में ये महंगी चीजें करता था चोरी
विकास नाम का ये चोर देश के बड़े अस्पतालों में लैपटॉप, मोबाइल फोन, और अन्य कीमती सामानों की चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए चार लैपटॉप, एक मोबाइल, एक एप्पल एयरपॉड्स, महंगे गॉगल्स और 6100 नकद बरामद किए हैं.
कैसे पकड़ा गया चोर विकास?
10 अप्रैल को अपोलो हॉस्पिटल, सरिता विहार में एक लैपटॉप और मोबाइल चोरी हो गया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. CCTV फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान हो गई. पता चला कि आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में रुका हुआ है. पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 31 साल के विकास के रूप में हुई, जो पुणे का रहने वाला है. विकास ने MIT, पुणे से बीटेक किया है.
पुणे के MIT से Btech, फिर भी बन गया चोर
पुलिस ने बताया कि आरोपी अब तक जयपुर, दिल्ली, मुंबई और पुणे के कई अस्पतालों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ दिल्ली और नोएडा के थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं, जबकि पुणे और मुंबई में भी उस पर छह केस दर्ज हैं.
पहले जुटाता था जानकारी, फिर करता था चोरी
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रवि सिंह के मुताबिक, आरोपी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पहले गूगल पर अस्पतालों की जानकारी जुटाता था, फिर मौका देखकर चोरी करता और फर्जी बिल बनाकर सामान बेच देता था. आरोपी फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही है, ताकि इसके नेटवर्क और अन्य चोरियों की कड़ियों को जोड़ा जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं