दिल्ली के चांदनी महल इलाके में अपने बर्थडे पर जश्न के दौरान फायरिंग कर उसका वीडियो मोबाइल ऐप टिकटॉक पर अपलोड करना शख्स को महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम फैजान है और उसकी उम्र 32 साल बताई गई है. 10 अगस्त की रात फैजान सुईवालान इलाके में अपने दोस्तों के साथ बर्थ डे मना रहा था. इसी दौरान उसने देसी कट्टे से कई बार फायर किए और फायरिंग का ये वीडियो मोबाइल ऐप टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो टिकटॉक के जरिये वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फैजान बीच सड़क पर खड़े होकर हवा में फायर कर रहा है. आस-पास उसके दोस्त भी हैं.
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में फैज़ान नाम के शख्स ने अपने बर्थडे पर अवैध हथियार से फायरिंग कर उसका वीडियो टिकटोक पर अपलोड किया,पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया pic.twitter.com/fH7c4skfx1
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) August 12, 2019
VIDEO: भोपाल में BJP नेताओं ने सड़क पर की खुलेआम फायरिंग, पार्टी ने दिया यह बयान...
फैजान पांचवीं तक पढ़ा है और अपने पिता के साथ कैटरर का काम करता है. पुलिस ने सोमवार को उसे अखाड़े वाली गली से पकड़ लिया, जहां वह छिपने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से वह देशी पिस्तौल भी बरामद की है, जिससे फायरिंग की गई थी. पुलिस ने फैजान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत चांदनी महल थाने में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं