विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज दूसरा दिन, सड़कों पर दिखेंगी सिर्फ़ ईवन नंबर की गाड़ियां

दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज दूसरा दिन, सड़कों पर दिखेंगी सिर्फ़ ईवन नंबर की गाड़ियां
दिल्ली में आज ऑड ईवन का दूसरा दिन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवन के दूसरे दौर का आज दूसरा दिन है। आज सड़कों पर सिर्फ़ ईवन नंबर की गाड़ियां ही दिखेंगी। हालांकि मेडिकल इमरजेंसी, वीवीआईपी, महिलाओं की गाड़ियों को इस नियम के दायरे से बाहर रखा गया है जिन गाड़ियों में स्कूली बच्चे स्कूल ड्रेस में होंगे उन्हें भी ऑड-ईवन से छूट दी गई है।

पहले दिन कटा 1,311 कारों का चालान
इससे पहले ऑड-ईवन के पहले दिन 1311 चालान काटे गए जहां दिल्ली सरकार इसे अपनी कामयाबी बता रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस इसे पूरी तरह से फेल बता रहे हैं।

दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला का दूसरा संस्करण शुक्रवार से शुरू हो गया। पंद्रह दिन चलने वाले इस नियम का पालन नहीं करने के लिए प्रति वाहन 2000 रुपये की रसीद काटी गई।

जैसा कि जनवरी में हुआ था, इस बार भी 30 अप्रैल तक निजी वाहन अपनी नंबर प्लेट के हिसाब से वैकल्पिक दिनों में सड़क पर उतरेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन 2, Odd Even 2, Odd Even Car Formula, सम विषम फार्मूला, नई दिल्ली, New Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com