प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
'बिग बॉस' सीजन 10 में पहुंच चुके दिल्ली के स्वामी ओम जी महाराज बिग बॉस के घर में कब तक रहेंगे यह तो पता नहीं लेकिन दिल्ली पुलिस के लॉक अप में जरूर पहुंच सकते हैं. दिल्ली में कई आपराधिक मुकदमे झेल रहे स्वामी ओम जी महाराज के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट ने एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
विनोद आनंद झा उर्फ सदाचारी स्वामी ओम जी महाराज के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, झूठे मुकदमे दर्ज कराने, मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेल करने, कब्जा करने के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. यहां तक कि चोरी का एक मामला भी ओम जी महाराज के सगे छोटे भाई प्रमोद कुमार ने ही दर्ज करवा रखा है.
प्रमोद कुमार बताते हैं कि ओम जी महाराज एक नंबर के झूठे और फरेबी हैं. ओम जी महराज पर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साईकिलें चोरी करने का मामला उनके भाई ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश की और इसके बाद कोर्ट ने ओम जी महाराज को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए. इसी मामले में ओम जी के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 14 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट जारी किया है.
पुलिस को ओम जी को अब 8 नवंबर तक हर हाल में कोर्ट में पेश करना है. एक बार पहले भी ओम जी महाराज कोर्ट की तामील को अनदेखा कर चुके हैं.
विनोद आनंद झा उर्फ सदाचारी स्वामी ओम जी महाराज के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, झूठे मुकदमे दर्ज कराने, मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेल करने, कब्जा करने के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. यहां तक कि चोरी का एक मामला भी ओम जी महाराज के सगे छोटे भाई प्रमोद कुमार ने ही दर्ज करवा रखा है.
प्रमोद कुमार बताते हैं कि ओम जी महाराज एक नंबर के झूठे और फरेबी हैं. ओम जी महराज पर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साईकिलें चोरी करने का मामला उनके भाई ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अपनी चार्जशीट पेश की और इसके बाद कोर्ट ने ओम जी महाराज को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए. इसी मामले में ओम जी के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट ने 14 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट जारी किया है.
पुलिस को ओम जी को अब 8 नवंबर तक हर हाल में कोर्ट में पेश करना है. एक बार पहले भी ओम जी महाराज कोर्ट की तामील को अनदेखा कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिग बॉस, स्वामी ओम जी महाराज, गैर जमानती वारंट, चोरी का मामला, दिल्ली, Big Boss 10, Swami Om Ji Maharaj, Non Bailable Warrant, Delhi, Delhi Police