विज्ञापन

रेखा गुप्ता vs अरविंद केजरीवाल, किसके पास कितनी संपत्ति, जानें दोनों का हलफनाम क्‍या बताता है

Rekha Gupta Property and Income: रेखा गुप्‍ता की संपत्ति, केजरवाल से ज्‍यादा है. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्‍ता के पास ₹5.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

रेखा गुप्ता vs अरविंद केजरीवाल, किसके पास कितनी संपत्ति, जानें दोनों का हलफनाम क्‍या बताता है
किसके पास कितनी संपत्ति...
नई दिल्‍ली:

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. वह ज्‍यादा जाना-पहचाना चेहरा नहीं हैं. बीजेपी के मुख्‍यमंत्रियों के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लोगों को चौंकाया है. रेखा गुप्‍ता से पहले कुछ समय के लिए दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी थीं और उससे पहले लंबे समय तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली की सत्‍ता संभाली. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रेखा गुप्‍ता, अरविंद केजरीवाल से ज्‍यादा अमीर हैं. रेखा गुप्‍ता और अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिये गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍योरा दिया गया है. आइए आपको आपको बताते हैं किसके पास है कितनी संपत्ति. 

संपत्ति(चल/अचल)रेखा गुप्‍ताअरविंद केजरीवाल
नेटवर्थ 5.31 करोड़1.73 करोड़
अचल संपत्ति2.30 करोड़1.70 करोड़
कारमारुति XL6नहीं
कैश1.48 लाख50 हजार 
बांड 70,569 रुपये नहीं 
लोन 51 लाख 90 हजार रुपयेनहीं 
प्‍लॉट/फ्लैटरोहिणी में घरइंदिरापुरम (2400 sqft प्‍लॉट)
ज्‍वेलरी18 लाख रुपयेनहीं 
पति/पत्‍नी की संपत्ति1.44  करोड़ रुपये2.5 करोड़ रुपये

केजरीवाल की कुल संपत्ति

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1.73 करोड़ रुपये घोषित की थी. यह हलफनामा उन्‍होंने जनवरी महीने में ही जमा कराया था. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल के पास बैंक में 2.96 लाख रुपये और नकद 50,000 रुपये हैं. उनकी अचल संपत्ति की कीमत 1.7 करोड़ रुपये है. वहीं, केजरीवाल की पत्‍नी की संपत्ति की बात करें, तो सुनीता केजरीवाल की संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये है. चुनावी हलफनामे में आम आदमी पार्टी मुखिया के मुखिया ने बताया कि कोई घर या कार उनके नाम पर नहीं है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अरविंद केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये थी. केजरीवाल दंपति की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ रुपये है. नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने 2020 के चुनावी हलफनामे में 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. 2015 में यह 2.1 करोड़ रुपये थी.

अरविंद केजरीवाल के पास क्‍या-क्‍या?

  • कुल1.73 करोड़ रुपये की घोषित  संपत्ति
  • बैंक में 2.96 लाख रुपये
  • सुनीता केजरीवाल की संपत्ति 2.5 करोड़ रुपये
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 में अरविंद केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये थी.
  • केजरीवाल दंपति की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ रुपये है.
Latest and Breaking News on NDTV

जब पहली बार CM बने थे केजरीवाल, तब कितनी थी संपत्ति?

अरविंद केजरीवाल ने 2013 में अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी सहित 2 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की थी. हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की चल और अचल संपत्ति का मूल्य 2,10,48,389 रुपये थी. केजरीवाल के नाम पर इंदिरापुरम, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में 55 लाख रुपये और शिवानी, हरियाणा में 37 लाख रुपये के दो फ्लैट थे. उनके पास 1,62,000 रुपये की बैंक जमा राशि थे, जबकि उनकी पत्नी के पास 16,85,000 रुपये की बैंक जमा राशि थी, जिसमें 9 लाख रुपये के आभूषण शामिल थे. साथ ही सुनीता गुप्‍ता के पास गुड़गांव में एक करोड़ रुपये का घर था.

दिल्‍ली की नई मुख्‍यमंत्री बनने जा रहीं रेखा गुप्‍ता कितनी अमीर 

रेखा गुप्‍ता की संपत्ति, केजरीवाल से ज्‍यादा है. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबिक, रेखा गुप्‍ता के पास ₹5.31 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. रेखा गुप्ता के पास  मारुति XL6 (2020 मॉडल) कार है, जिसकी कीमत करीब ₹4.33 लाख रुपए बताई गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति

  • रेखा गुप्ता की संपत्ति कुल संपत्ति: ₹5.31 करोड़ (5 करोड़+) 
  • रेखा गुप्ता पर लोन व अन्य देनदारियां: ₹1.20 करोड़ (1 करोड़+) 
  • रेखा गुप्ता की वार्षिक आय 
  • 2023-24: ₹6.92 लाख (7 लाख) 
  • 2022-23: ₹4.87 लाख (5 लाख) 
  • 2021-22: ₹6.51 लाख (6.5 लाख) 
  • 2020-21: ₹6.07 लाख (6 लाख) 
  • 2019-20: ₹5.89 लाख (6 लाख) 
  • रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता की आय
  • 2023-24: ₹97.33 लाख (~97 लाख)
  • 2022-23: ₹64.56 लाख (~65 लाख)
  • 2021-22: ₹23.13 लाख (~23 लाख)

ये भी पढ़ें :- रेखा गुप्ता की शपथ के लिए 12.35 का वक्त क्यों? मुहूर्त, ट्रैफिक रूट... हर बात जानें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com