नेहरू प्लेस में एनकाउंटर....
नई दिल्ली:
दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में सोमवार की सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ के बाद एक बदमाश पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस का दावा है कि नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के आगे सुनसान इलाके में 2 बदमाशों ने रविवार देर रात करीब 2:30 बजे 10 राउंड फायरिंग की और जबाब में पुलिस ने भी करीब 5 राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस नेहरू प्लेस में एक नामी बदमाश अकबर और उसके साथी आसिफ का पीछा कर रही थी. दोनों गोविंदपुरी में अपने एक साथी से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने पहले उन्हें इरोज़ होटल के पास रोका लेकिन जब वो नहीं रुके तो आगे जाकर मुठभेड़ हो गई. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया के मुताबिक ये लोग ऐसे हैं कि जब भी पुलिस ने इन्हें रोका तब तब इन लोगों ने फायरिंग की.
ताजा मुठभेड़ में बदमाशों की गोलियां दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और वो बाल बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद अकबर को तो पकड़ लिया गया लेकिन आसिफ भागने में कामयाब रहा. अकबर पर 22 मामले जबकि आसिफ के ऊपर 38 केस दर्ज हैं. रिश्ते में जीजा-साले अकबर और आसिफ दिल्ली के बड़े अपराधी सत्ते गैंग के मेंबर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में इस गैंग के लोगों ने पुल प्रहलादपुर इलाके में सरेआम फायरिंग की थी. तब गैंग के 4 लोग गिरफ्तार हुए थे और बाकी अपराधियों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने अकबर के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये हैं.
ताजा मुठभेड़ में बदमाशों की गोलियां दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और वो बाल बाल बच गए. मुठभेड़ के बाद अकबर को तो पकड़ लिया गया लेकिन आसिफ भागने में कामयाब रहा. अकबर पर 22 मामले जबकि आसिफ के ऊपर 38 केस दर्ज हैं. रिश्ते में जीजा-साले अकबर और आसिफ दिल्ली के बड़े अपराधी सत्ते गैंग के मेंबर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, नेहरू प्लेस, नेहरु प्लेस में मुठभेड़, Delhi Police, Nehru Place, Nehru Place Encounter, नेहरू प्लेस में मुठभेड़