विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2017

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली को ई-वाहनों की जरूरत : अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या घटाने की जरूरत है.

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली को ई-वाहनों की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए बैटरी से चलने वाली बस और कार चलाना चाहती है. सब्सिडी रकम भुगतान के लिए ई-रिक्शा ड्राइवरों के एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की संख्या घटाने की जरूरत है.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'आज प्रदूषण दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या है. ई-रिक्शा से प्रदूषण नहीं होता. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में बसें, कार और सभी वाहन बिजली और बैटरी से चलेंगे.'

वीडियो


उधर, मुख्यमंत्री की ओर से एक सप्ताह के भीतर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के भत्ते में बढ़ोतरी के आश्वासन के बावजूद एक पखवाड़े से ज्यादा समय से हड़ताल पर चल रहे हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन तेज करने की धमकी दी है. दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर दावा किया कि केजरीवाल ने शनिवार को अपने आवास पर भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पांच टोली में उनकी शिकायतें सुनीं.

बयान में उनके हवाले से कहा गया, 'एक या दो सप्ताह के लिए इंतजार कीजिए आपको बढ़ा हुआ वेतन मिलने जा रहा है और वह भी अच्छा-खासा प्रतिशत. हम आपके लिए यहां हैं और हर चीज का ध्यान रखेंगे.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com