विज्ञापन

घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें... दिल्ली भूकंप को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है. भूकंप के ये झटके सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.

पीएम मोदी ने की खास अपील

नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके इतने तेज थे कि लोग बदहवास होकर नींद से जगे और अपने घरों से बाहर निकल पड़े. उठते ही लोगों के मन में डर था और लोग हैरान थे कि अचानक हुआ क्या है. बता दें कि दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है.

अपनी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, "दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हम सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं."

 क्या हुआ सुबह-सुबह

  • दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज भूकंप आया

  • भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर भागे

  • लोगों में दहशत का माहौल है, कई इलाकों में लोग खाली जगह पर चले गए

  • भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है

  • भूकंप का केंद्र दिल्ली में बताया जा रहा है

  •  जमीन से पांच किलोमीटर था भूकंप का केंद्र

आपको बता दें कि दिल्‍ली में भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग दहशत में आ गए. दिल्‍ली में भूकंप के झटके महसूस करने वालीं सुमन शर्मा ने बताया, 'ऐसा महसूस हुआ की जमीन के नीचे कुछ टूट रहा है. टूटने की आवाज के साथ जमीन हिल रही थी. इस तेज आवाज से ही मेरी आंख खुल गई. मैं दहशत में थी. इसके बाद मैंने अपने 5 साल के बेटे को गोद में उठाया और सीधे घर से बाहर जान बचाने के लिए भाग पड़ी. बाहर काफी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े थे. सभी लोग दशहत में थे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: