विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

नीरू की बहादुरी को सलाम! चोरों को देखकर शोर मचाया, बदमाशों ने पेट में गोली मारी

नीरू की बहादुरी को सलाम! चोरों को देखकर शोर मचाया, बदमाशों ने पेट में गोली मारी
दिल्ली के मोती बाग इलाके की बहादुर लड़की नीरू
नयी दिल्ली: 19 साल की नीरू जिंदगी और मौत से जूझ रही है लेकिन उसने जो हिम्मत दिखायी, उसका हर कोई कायल हो गया है। उसकी बहादुरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कि लड़कियां किसी भी मायने में कमजोर नहीं हैं।

नीरू शुक्रवार देर रात मोतीबाग इलाके में अपनी सफल की दुकान के ऊपर घर में पढ़ाई कर रही थी, तभी उसने कुत्ते भौंकने की आवाज सुनी। नीरू आवाज सुनकर जब नीचे उतरी तो देखा कि 7-8 बदमाश सामने की दुकान में चोरी कर भाग रहे हैं। नीरू ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी।

नीरू मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसके पिता जितेंद्र कुमार के मुताबिक, आवाज सुनकर अपनी बेटी के साथ नीचे उतरे। देखा कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। बेटी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने गोली मार दी।

चोरी एमके इलेक्ट्रानिक्स नाम की एक दुकान में हुई। दुकानदार संजय सिंह के मुताबिक, पहले दुकान का शटर तोड़ा गया और फिर बदमाश करीब 30 के मोबाइल, एलईडी चोरी कर ले गये। यही नहीं सामान ले जाने के लिए लुटेरों ने एक टीएसआर भी चोरी किया। दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन दुकानदार रात के वक्त उन्हें बंद कर देता है। दुकानदारों का आरोप है कि इस मार्केट में अक्सर चोरियां होती हैं लेकिन पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती।

डॉक्टरों के मुताबिक, नीरू की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। गोली उसके पेट में फंसी है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एक दल गठित किया गया है।’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neeru Moti Bagh, नीरू मोती बाग, अपराध, क्राइम, दिल्ली मोती बाग, Moti Bagh, Moti Bagh Brave Girl, Crime News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com