दिल्ली मेट्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किंग स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर पार्किंग सुविधाएं दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त (मंगलवार) शाम छह बजे से 15 अगस्त (बुधवार) दो बजे तक के लिए उपलब्ध नहीं होंगी."
डीएमआरसी ने सभी पार्किं ग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत सभी पार्किंग स्थल की सफाई के लिए इस अवसर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया है. क्योंकि पार्किंग स्थलों पर किसी तरह की घटना हो सकती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डीएमआरसी ने सभी पार्किं ग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत सभी पार्किंग स्थल की सफाई के लिए इस अवसर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया है. क्योंकि पार्किंग स्थलों पर किसी तरह की घटना हो सकती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं