विज्ञापन

ब्याज चुकाते चुकाते मैं खाली हो गया लेकिन...: फाइनेंसर से परेशान शख्‍स ने वीडियो बनाया और दे दी जान 

दिल्‍ली के कैलाश नगर निवासी 42 साल के ललित मोहन वार्ष्णेय ने आत्‍महत्‍या कर ली. आत्‍महत्‍या से पहले वार्ष्णेय ने एक फाइनेंसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ब्याज चुकाते चुकाते मैं खाली हो गया लेकिन...: फाइनेंसर से परेशान शख्‍स ने वीडियो बनाया और दे दी जान 
42 साल के ललित मोहन वार्ष्णेय की फांसी लगाने से मौत हो गई.
नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के कैलाश नगर में रहने वाले एक शख्‍स ने फंदे पर झूलकर आत्‍महत्‍या कर ली. 42 साल के मोहन वार्ष्‍णेय ने आत्‍महत्‍या से पहले अपना एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्‍होंने एक फाइनेंसर को आत्‍महत्‍या के लिए जिम्‍मेदार ठहराया है. मृतक ने वीडियो में बताया कि उन्‍होंने 2014 में फाइनेंसर से 50 हजार रुपये की राशि उधार ली थी. हालांकि उन्‍होंने बताया कि ब्‍याज भरने के बावजूद अब यह राशि 10 लाख रुपये तक पहुंच गई है. वार्ष्‍णेय ने वीडियो में कहा कि ब्याज चुकाते चुकाते मैं खाली हो गया लेकिन ब्‍याज खत्‍म नहीं हुआ. 

पुलिस के मुताबिक, 24 मार्च को दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्पताल से गांधी नगर थाने को जानकारी मिली थी, जिसमें बताया गया था कि कैलाश नगर निवासी 42 साल के ललित मोहन वार्ष्णेय की फांसी लगाने से मौत हो गई. मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. मृतक कैलाश नगर स्थित अपने पते पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जांच के दौरान मृतक का मोबाइल घटनास्थल पर मिला, जिसमें उसने एक वीडियो बनाया था और कहा था कि मेरी मौत का जिम्‍मेदार सिर्फ और सिर्फ संजय जैन है. 

वीडियो में आठ-नौ साल से ब्‍याज भरने की बात

मोहन वार्ष्‍णेय ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो में कहा, "2014 में मैंने तकरीबन 50 हजार रुपये फाइनेंस पर लिए थे, लेकिन जिस काम के लिए पैसे लिए थे मेरा वो काम नहीं हो पाया और मेरे पैसे फंस गए. जिसके बाद इसने मुझे डरा-डराकर के घर पर आऊंगा और शोर मचाऊंगा, घरवालों से बहसबाजी करूंगा. यह कह कहकर ब्‍याज लेता रहा. अब इसने यह पैसे बढ़ा-बढ़ाकर तकरीबन 10 लाख रुपये की रकम कर दी है. मैं पिछले आठ-नौ साल से इसका ब्‍याज भर रहा हूं, पर इसकी रकम खत्‍म नहीं हो रही है. मेरे पास में अब बिलकुल पैसा नहीं बचा है. मुझे जहां से भी पैसा मिला है, मैंने उनसे पैसे लेकर उसे दे दिया. इसका ब्‍याज भरने के चक्‍कर में मैं दूसरे फाइनेंसर के चक्‍कर में पड़ गया कि इधर से ब्‍याज पर पैसा लूं और उधर पैसा दे दूं. लेकिन इसका ब्‍याज खत्‍म नहीं हो रहा है."

गलत नहीं किया, धोखा नहीं दिया: वीडियो में बोले वार्ष्‍णेय

साथ ही वीडियो में कहा, "मेरे पास कोई रास्‍ता नहीं बचा है. मैं बहुत पैसे भर चुका हूं. घर को खाली कर चुका हूं. मेरी मौत का यही और यही इंसान जिम्‍मेदार है. मैंने कभी भी गलत नहीं किया, कभी भी धोखा नहीं दिया है. यह सोचना कि मेरी जिंदगी में कोई लड़की है, ऐसी कोई वजह नहीं है." 

वार्ष्‍णेय ने वीडियो में कहा, "नहीं बता पाया कि मेरे साथ क्‍या गलती हुई और मेरे साथ क्‍या हो रहा है. शायद आज भी नहीं बता पाऊंगा. मेरे जाने के बाद यह वीडियो देखोगे तभी पता चलेगा" 

संजय जैन कैलाश नगर में ही जैन प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. इस संबंध में मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है. 
 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: