विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

दिल्ली: भाजपा सासंद हंसराज हंस के कार्यालय के बाहर युवक ने चलाई गोली

पुलिस के अनुसार इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहना एक व्यक्ति सांसद के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है. 

दिल्ली: भाजपा सासंद हंसराज हंस के कार्यालय के बाहर युवक ने चलाई गोली
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को भाजपा सांसद हंसराज हंस के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो-तीन गोलियां चलायीं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में भगवा कुर्ता और सफेद पायजामा पहना एक व्यक्ति सांसद के कार्यालय के बाहर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है. उसकी उम्र 50 के आसपास जान पड़ती है. पुलिस के मुताबिक संदेह है कि वह व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था. उसने गोलियां चलाने से पहले वहां बखेड़ा किया और गाली-गलौज की.

मुंबई में एनसीपी कार्यकर्ताओं के दो गुट भिड़े; फायरिंग हुई, चार गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने दो-तीन गोलियां चलायीं जिनमें एक कार्यालय के शीशे के दरवाजे में लगी. उस वक्त कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर ली गयी है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com