विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

गाजीपुर साइट हादसे में 2 लोगों की मौत : LG का फैसला, अब वहां कूड़ा नहीं डाला जाएगा

हिंडन नहर की सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इस साल नवंबर से National Highways Authority of India गाज़ीपुर के कूड़े का इस्तेमाल सड़क बनाने में करेगा.

गाजीपुर साइट हादसे में 2 लोगों की मौत : LG का फैसला, अब वहां कूड़ा नहीं डाला जाएगा
गाजीपुर साइट पर अब कूड़ा नहीं डाला जाएगा : उपराज्यपाल... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के गाज़ीपुर डंपिंग ग्राउंड में अब कूड़ा नहीं डाला जाएगा. दिल्ली के उप-राज्यपाल ने सरकार को निर्देश दिया है कि गाज़ीपुर में अब कूड़ा न डाला जाए.

पढ़ें : गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ धंसा, 2 की मौत, 7 लोगों के दबे होने की आशंका

हिंडन नहर की सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. इस साल नवंबर से National Highways Authority of India गाज़ीपुर के कूड़े का इस्तेमाल सड़क बनाने में करेगा.

पढ़ें :  तस्वीरों में देखें गाजीपुर हादसा

इससे पहले पुलिस ने गाज़ीपुर में कल कूड़े का पहाड़ धंसने के मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली है. गाजीपुर हादसे में अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 337 और 304ए  का मामला दर्ज किया गया है. अभी इस मामले में जांच चल रही है और जेसीबी से सफाई का काम चल रहा है. 




गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर के पास कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा शुक्रवार को ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया था हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की की मौत हो गई.

यह लड़की नहर के पास से स्कूटी से गुजर रही थी. हादसे के चपेट में 6 गाड़ियां आ गई और पास की नहर में गिर गई थी. इसके अलावा 7 लोग कूड़े के ढेर में दब गए थे. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. जिनकी हालत अब ठीक है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com