विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

कोहरे के आगोश में दिल्ली, रेल सेवा बाधित, ट्रेनों के वक्त में हुआ बदलाव

कोहरे के आगोश में दिल्ली, रेल सेवा बाधित, ट्रेनों के वक्त में हुआ बदलाव
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह कोहरे की चादर छाई रही। इस वजह से रेल यातायात बाधित हुआ। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। कोहरे की वजह से उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन खराब दृश्यता का असर ट्रेनों पर पड़ा।

कानपुर शताब्दी, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि तीन ट्रेनों के वक्त में बदलाव किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच दृश्यता का स्तर 1000 मीटर था, जो सुबह साढ़े दस बजे घटकर 500 मीटर रह गया। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 97 फीसदी रहा।

मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और दोपहर से पहले तक मध्यम से घना कोहरे की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहरा, दिल्ली में कोहरा, रेल सेवा बाधित, Fog, Fog In Delhi, Rail Service Disrupted
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com