विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2021

अब 'पिंक पुलिस' के नाम से जानी जाएंगी दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी

सेंट्रल दिल्ली में पिंक बूथों को बनाया गया है. जिसको महिला पुलिस का 'पराशक्ति' बीट दल संभालेगा. इस पिंक पुलिस में महिलाओं को Veera Sqad नाम दिया गया है.

अब 'पिंक पुलिस' के नाम से जानी जाएंगी दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी
इन बूथों में महिलाओं की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका निराकरण भी वहीं कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली:

सेंट्रल दिल्ली में महिला डीसीपी के आने के बाद महिला पुलिस (Delhi Police) को अग्रिम पंक्ति में रख कर तवज्जो दी जा रही है. महिला पुलिस को कानून व्यवस्था की बागडोर सौंपने के लिए अलग-अलग तरीके इजाद किये जा रहे हैं. सेंट्रल दिल्ली में पिंक बूथों (Pink Booth) को बनाया गया है. जिसको महिला पुलिस का 'पराशक्ति' बीट दल संभालेगा. इस पिंक पुलिस में महिलाओं को Veera Sqad नाम दिया गया है. हर थाना एरिया के अलग-अलग कोनों पर यह पिंक पुलिस बूथ होंगे.

इन बूथों में महिलाओं की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका निराकरण भी वहीं कर दिया जाएगा. इन पिंक पुलिस बूथों के बनने से पीड़ित और शोषित महिलाओं को थाने जाने के झंझटों से छुटकारा मिलेगा. इन बूथों की महिला पुलिस स्टाफ को स्कूटी और बाइक चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई है. यह पिंक दल बाजारों और गली-मोहल्लों में गश्त करेगा और इलाके में वेरिफिकेशन से लेकर कानूनी सलाह भी देगा. इसके अतिरिक्त यदि बूथ के आसपास की कॉल आती है तो उसे भी यही दल अटैंड करेगा.

OSD फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे राजस्थान के CM अशोक गहलोत

डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि इस महिला पुलिस के दल को 'वीरा' नाम दिया गया है. इस दल में 6 स्कूटी चालक पुलिसकर्मी शामिल हैं और एक स्पोर्टिंग महिला PCR भी निरंतर काम करेगी. अभी तक दिल्ली में पहली बार पिंक बूथ महिला पुलिस को समर्पित किया गया है.

सड़कों को किसानों ने रोक रखा है या पुलिसवालों ने? सुप्रीम कोर्ट में जारी है दलील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com