प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
19 साल का नसरूद्दीन किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम कर रहा है. 20 साल का सचिन आगरा के कॉलेज में बीएससी का छात्र है. 22 साल का विवेक कंपनी सेक्रेट्रीशिप का छात्र है.
पुलिस का दावा है कि तीनों झपटमारी में माहिर हैं. ये काम वे हर रात डिस्कोथेक और पब में जाने, ब्रैंडिड कपड़े पहनने और गर्लफ्रेंडस को महंगे गिफ्ट देने के लिए करते थे. पूर्वी दिल्ली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ऋषिपाल के मुताबिक पढ़ाई-लिखाई में अव्वल ये तीनों स्टूडेंट शातिराना अंदाज में मोबाइल फोन की लूट को अंजाम देते थे. इनके टारगेट पर अधिकतर वो महिलाएं होती थीं, जिनके हाथ में स्मार्ट-फोन होता था. वारदात को अंजाम देने के लिए ये तीनों दो-मोटरसाइकिल पर निकलते थे.
नसरूद्दीन और सचिन मोबाइल के स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे, जबकि इनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल के साथ-साथ कुछ दूरी पर रहता था. अगर, सचिन और नसरूद्दीन वारदात को अंजाम देते वक्त पकड़े जाते थे तो इनका तीसरा साथी लोगों का ध्यान भटका-कर इन्हें मौके से फरार होने में मदद करता था.
पूछताछ के दौरान पता चला है कि छात्रों का यह स्नैचर गैंग अब तक करीब 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. दिल्ली-एनसीआर सहित इस गिरोह ने यूपी के खुर्जा में भी मोबाइल स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस का दावा है कि तीनों झपटमारी में माहिर हैं. ये काम वे हर रात डिस्कोथेक और पब में जाने, ब्रैंडिड कपड़े पहनने और गर्लफ्रेंडस को महंगे गिफ्ट देने के लिए करते थे. पूर्वी दिल्ली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ऋषिपाल के मुताबिक पढ़ाई-लिखाई में अव्वल ये तीनों स्टूडेंट शातिराना अंदाज में मोबाइल फोन की लूट को अंजाम देते थे. इनके टारगेट पर अधिकतर वो महिलाएं होती थीं, जिनके हाथ में स्मार्ट-फोन होता था. वारदात को अंजाम देने के लिए ये तीनों दो-मोटरसाइकिल पर निकलते थे.
नसरूद्दीन और सचिन मोबाइल के स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे, जबकि इनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल के साथ-साथ कुछ दूरी पर रहता था. अगर, सचिन और नसरूद्दीन वारदात को अंजाम देते वक्त पकड़े जाते थे तो इनका तीसरा साथी लोगों का ध्यान भटका-कर इन्हें मौके से फरार होने में मदद करता था.
पूछताछ के दौरान पता चला है कि छात्रों का यह स्नैचर गैंग अब तक करीब 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. दिल्ली-एनसीआर सहित इस गिरोह ने यूपी के खुर्जा में भी मोबाइल स्नैचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नसरूद्दीन, किरोड़ीमल कॉलेज, बीकॉम, सचिन, आगरा, बीएससी, विवेक, सेक्रेट्रीशिप, Delhi, Kirori Mal College, Student Arrested, Snatching, Students