मामले में एक आरोपी अब भी फरार है
नई दिल्ली:
दिल्ली के करावल नगर इलाके में 7 साल के मासूम को पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर किडनैप किया और बाद में यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये वारदात 20 फरवरी की शाम की है, 7 साल का मासूम अंदाज मिश्रा अपने घर के बाहर खेल रहा था. वो अचानक कहीं गायब हो गया, परिवार वालों ने उसे बहुत तलाशा लकिन वो नहीं मिला. 3 दिन बाद अचानक परिवार के पास एक फ़ोन आया. फ़ोन किडनैपर का था. उसने बच्चे को छोड़ने के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की. इसी बीच पुलिस को पड़ोस के विकास पर कुछ शक हुआ और पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया.
विकास ने बताया कि उस पर बहुत कर्जा हो गया था और उस कर्जे को चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस मासूम का अपहरण किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास के पास बच्चे को रखने की कोई जगह नहीं थी और उसे लगने लगा कि वो पकड़ा जाएगा तो उसने बच्चे को 20 फ़रवरी को ही यमुना नदी में फेंक दिया और फिर 3 दिन बाद फिरौती के लिए फ़ोन किया.
मासूम के अपहरण और क़त्ल के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव यमुना से बरामद कर लिया गया.
विकास ने बताया कि उस पर बहुत कर्जा हो गया था और उस कर्जे को चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस मासूम का अपहरण किया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी विकास के पास बच्चे को रखने की कोई जगह नहीं थी और उसे लगने लगा कि वो पकड़ा जाएगा तो उसने बच्चे को 20 फ़रवरी को ही यमुना नदी में फेंक दिया और फिर 3 दिन बाद फिरौती के लिए फ़ोन किया.
मासूम के अपहरण और क़त्ल के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव यमुना से बरामद कर लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, Two Kidnappers Arrersted, 7 साल के बच्चे को यमुना में फेंका, 7-year-old Thrown In Yamuna, करावल नगर, Karawal Nagar, फिरौती, Ransom, दिल्ली पुलिस, Delhi Police