
होली के दिन पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की कांच से गला रेतकर हत्या (Delhi Accident Murder) कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये घटना एनएच-24 पर हुई. बाइक सवार दो लड़कों ने पहले टक्कर मारी और फिर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
पूर्वी दिल्ली डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 14 मार्च को एक पीसीआर कॉल कर बताया गया कि दो बाइक सवार लड़कों ने पहले बोतल से हमला किया और फिर गला काट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राज नगर गाजियाबाद की तरफ भाग गए. कल्याण पुरी थाना पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली वह तुरंत मैक्स अस्पताल पहुंची. लेकिन तब तक घायल आशीष की मौत हो चुकी थी.
पहले टक्कर मारी, फिर सिर पर कांच की बोतल से हमला
अस्पताल में मौजूद विकास नाम के प्रत्यक्षदर्शी और मृतक युवक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह अपने आशीष के साथ होली खेलने के बाद अपने घर खोड़ा की तरफ जा रहा था. वे लोग जब एनएच-24 कट पार कर रहे थे, कभी मंडावली की तरफ से आ रहे दो बाइक सवारों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए. इतने में उनके बीच बहस शुरू हो गई. मोटरसाइकिल चला रहे लड़के ने अपनी जेब से एक क्वार्टर बोतल निकाली और आशीष के सिर पर दे मारी.
गर्दन पर टूटी बोतल से हमला, मौत
उन्होंने बोतल के टूटे हुए टुकड़े से आशीष की गर्दन पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से भाग गए. घायल आशीष को तुरंत मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
CCTV की मदद से पकड़े गए आरोपी
कल्याणपुरी थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक के नंबर की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार सिन्हा और जीतू के रूप में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं