विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2022

दिल्‍ली : खाली प्‍लॉट में ठंड में ठिठुरती मिली नवजात, पुलिस ने तुरंत अस्‍पताल पहुंचाकर बचाई जान

पुलिस ने मामले में तत्‍परता से कार्यवाही करते हुए बच्‍ची को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल पहुंचाया.

दिल्‍ली : खाली प्‍लॉट में ठंड में ठिठुरती मिली नवजात, पुलिस ने तुरंत अस्‍पताल पहुंचाकर बचाई जान
बच्ची फिलहाल सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में एडमिट है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी के थाना अलीपुर क्षेत्र में पाम ग्रीन के पास नवजात कन्‍या के लावारिस मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थाने की MPV 58 Alpha और  थाना अलीपुर की ERV गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात को ठंड, आवारा कुत्‍तों और अन्‍य जानवरों से बचाया. बाद में एंबुलेंस की मदद से बच्‍ची को सत्‍यवादी राजा हरिश्‍चंद्र अस्‍पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, थाना अलीपुर में नवजात बच्ची के पाम ग्रीन के पास लावारिस मिलने की सुबह 7:45 बजे कॉल आई थी. इस कॉल पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाने की MPV 58 Alpha और थाना अलीपुर की ERV गाड़ी मौके पर पहुंचीं, जहां पर नवजात बच्ची, पाम ग्रीन के आगे सर्विस रोड पर खाली प्लाट में कपड़े में लिपटी हुई मिली.

पुलिस ने मामले में तत्‍परता से कार्यवाही करते हुए बच्‍ची को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल पहुंचाया. यह सूचना वैभव चौहान पुत्र सतेंदर सिंह निवासी बकोली दिल्ली से मिली थी जिन्‍होंने बच्‍ची को देखते हुए इस बारे में पुलिस को सूचित किया, इससे उस बच्ची को आवारा कुत्‍तों, ठण्ड  और अन्य जानवरों से बचाया जा सका. बच्ची अभी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में एडमिट है जहां थाना अलीपुर के स्टाफ के HC आनंद और लेडी कांस्टेबल सीमा मौजूद हैं. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com