विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला : दिल्ली HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प का दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है और इस मामले में केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है.

वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प का मामला : दिल्ली HC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस
तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प का दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली, सभी जिलों की बार काउंसिल और दिल्ली हाईकोर्ट की बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि हम कल भी 4 घंटे बैठे थे और आज भी बैठे हैं. हम चाहते हैं कि मामला आपसी सहमति से सुलझ जाए, इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लात-घूंसे चले और आगजनी हुई. इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत शनिवार की दोपहर हुई. करीब 2:30 बजे एक वकील ने जब लॉकअप के बाहर अपनी कार पार्क करनी चाही तो लॉकअप की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से कार पार्क करने को लेकर उसकी बहस हो गई. 

दिल्ली में कानून ठेंगे पर : इन दो VIDEO में देखें तीस हजारी कोर्ट में कैसे चले वकीलों और पुलिस के बीच लात-घूंसे 

इस बहस के बाद वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसवाले को पीट दिया. करीब 2:40 बजे लोकल पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने पर पुलिसवाले इकट्ठा हो गए और देखते-देखते मामला हिंसक मारपीट में बदल गया. करीब पौने 3 बजे पुलिसवाले एक वकील को पीटते हुए अंदर ले आये. उसे छुड़ाने के लिए वकीलों का झुंड लॉकअप में घुस गया और पुलिसवालों को बेरहमी से पीटा. एक पुलिसवाले को बेल्ट से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. करीब 3:15 बजे उत्तरी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी फ़ोर्स के साथ तीस हज़ारी कोर्ट पहुंचे. वकीलों ने उन्हें भी पीट दिया. वह अपनी जान बचाने के लिए लॉकअप के अंदर चले गए. इसी बीच पुलिस ने कथित तौर पर फायरिंग की. आरोप है कि इसमें विजय वर्मा और रवि नाम के दो वकीलों को गोली लगी. उसके बाद वकीलों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उनमें आग लगा दी. चूंकि आग लॉकअप के ठीक बाहर लगाई गई थी इसलिए लॉकअप में बंद 128 कैदियों का दम घुटने लगा.   

कोर्ट परिसर में वकील और पुलिस के बीच भिड़ंत मामले पर CJI के घर बैठक, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची

किसी तरह पुलिसकर्मियों ने लॉकअप से पानी डालकर आग बुझाई. इसके बाद वकीलों ने कोर्ट के सभी गेट बंद कर वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल तोड़ दिए. कई पत्रकारों को पीटा. करीब 4:15 बजे स्पेशल कमिश्नर संजय सिंह पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया और एडिशनल डीसीपी को लॉकअप से बाहर निकाला. पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर कई वकीलों की गाड़ियों और चेंबरों में तोड़फोड़ की. करीब पौने 5 बजे हालात काबू में आए. पूरे मामले में 8 वकीलों समेत 28 पुलिसवाले घायल हो गए. दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई. फिलहाल मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com