विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

ऑड-ईवन : दिल्ली सरकार ने सांसदों के लिए 'स्पेशल बस सेवा' बंद की

ऑड-ईवन : दिल्ली सरकार ने सांसदों के लिए 'स्पेशल बस सेवा' बंद की
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सांसदों के संसद पहुंचने के लिए चलाई गई स्पेशल बस सेवा बंद करने का फैसला किया है। ऑड-ईवन के चलते सांसदों को संसद पहुंचाने के लिए सोमवार से ही ये सेवा शुरू की गई थी और मंगलवार शाम को इसे बंद करने का ऐलान भी कर दिया गया।

इक्का-दुक्का सांसद ही चढ़े बस में
दिल्ली सरकार ने डीटीसी की 6 विशेष बसें सांसदों के लिए चलाई थीं, लेकिन इक्का-दुक्का सांसद ही बस में चढ़ते दिखे और डीटीसी बसें पूरे दिन खाली दौड़ती रही। इसके बाद सोमवार शाम को ऐलान हुआ कि मंगलवार को 6 की जगह केवल 2 ही बसें सांसदों के लिए लगाई जाएंगी।

मंगलवार को भी जब सांसदों ने बस के प्रति कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई तो दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज के अनुभव और संसद के दोनों सदनों के अधिकारियों से बातचीत के बाद तय हुआ है कि ये सेवा बुधवार से नहीं चलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन, डीटीसी, स्पेशल बस सर्विस, सांसदों के लिए बस, संसद सत्र, गोपाल राय, दिल्ली सरकार, Odd-even, DTC, Special Bus Service, Gopal Rai, Delhi Government