विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2017

दिल्ली सरकार 2000 नई बसें खरीदेगी, मिनी बसें भी शामिल होंगी सरकारी बेड़े में

दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बीते चार सालों में कोई बस नहीं जोड़ी गई है.

दिल्ली सरकार 2000 नई बसें खरीदेगी, मिनी बसें भी शामिल होंगी सरकारी बेड़े में
दिल्ली सरकार का कहना है कि डीटीसी को सार्वजनिक वाहन प्रणाली का मजबूत आधार बनाया जाएगा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में परिवहन प्रणाली को सुधारने और सड़कों से निजी वाहनों का बोझ कम करने के मकसद से दिल्ली सरकार ने 2,000 गैर एसी, स्टैंडर्ड फ्लोर बसें खरीदने का फैसला किया है. इसकी जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी. दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बीते चार सालों में कोई बस नहीं जोड़ी गई है. गहलोत ने कहा कि 2000 बसों में से 1,000 बसें राज्य के दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और 1,000 कलस्टर बसों में शामिल होंगी.

उन्होंने कहा कि नई बसों की खरीद से यह संदेश जाएगा कि डीटीसी कोई मरता हुआ संगठन नहीं है. कलस्टर बसें 10 महीने में आएंगी और डीटीसी की बसें 12 महीने में आएंगी. मंत्री ने कहा कि सरकार मिनी बसों को शामिल करने की भी योजना बना रही है.

दिल्ली सरकार ने इससे पूर्व भी सड़कों से भीड़ कम करने और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं, ऑड-ईवन उन्हीं में से एक है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: