विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

ऑड-ईवन के ट्रायल में नहीं दिखा उत्साह, सैकड़ों वॉलंटियर्स नहीं पहुंचे सड़कों पर

ऑड-ईवन के ट्रायल में नहीं दिखा उत्साह, सैकड़ों वॉलंटियर्स नहीं पहुंचे सड़कों पर
नई दिल्ली: दिल्ली में आज ऑड-ईवन का ट्रायल सुस्त दिखा। दरअसल, सैकड़ों वॉलंटियर्स सड़कों पर नहीं पहुंचे, जिन्हें आज पुलिसवालों के साथ रिहर्सल करना था। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए इस फॉर्मूले को 1 से 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है।

आने वाले 15 दिनों तक ऑड नंबर की गाड़ियां ऑड डे पर और ईवन नंबर की गाड़ियां ईवन डे पर चलेंगी। सिर्फ रविवार को सभी नंबरों वाली गाड़ियों को चलने की छूट होगी। दिल्ली के करीब 200 स्थानों पर 9 से 11 बजे तक ऑड ईवन की तालमेल से जुड़ी रिहर्सल की जानी थी, लेकिन बहुत सारे वॉलंटियर्स नहीं पहुंचे। शुक्रवार से इस नियम का पालन न करने वाले पर 2000 रुपये जुर्माना लगेगा।

ऑड ईवन मुहिम से जुड़े करीब 40 अफसर सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं, क्योंकि वे अपने साथियों के खिलाफ लिए गए दिल्ली सरकार के एक्शन से नाराज थे। कहा जा रहा है कि इन अफसरों ने दिल्ली सरकार के नोट पर हस्ताक्षर करने के लिए मना कर दिया था।

क्या है दिल्ली की तैयारी?
9 बजे तय जगहों पर पहुंचेंगे वॉलेंटियर
ट्रैफिक पुलिस से ब्रीफ़िंग लेंगे
करीब 10 हज़ार वॉलेंटियर करेंगे मदद
,सड़कों पर 3 हज़ार अतिरिक्त बसें
तय लेन में ही चलेंगी बसें
परिवहन विभाग की 30 टीमें रखेंगी नज़र
मेट्रो के फेरों में भी होगी बढ़ोतरी
गूगल की मदद से बसों की लोकेशन जान सकेंगे
ट्विटर देगा बस रूट की जानकारी

सख्ती से लागू किया जाएगा फॉर्मूला
ऑड-ईवन योजना को सख्ती से लागू किया जा सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और नगर निगमों समेत कई एजेंसियों को नोटिस जारी किया है और कहा है कि वे ऑड-ईवन की तारीखों के हिसाब से गाड़ियों की पार्किंग की इजाज़त दें यानी ऑड तारीख को ऑड नंबर वाली गाड़ियों को ही पार्किंग दी जाएगी और ईवन तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियों को इजाज़त होगी। मौजूदा समय में तीनों नगर निगमों के अंदर क़रीब ढाई सौ अधिकृत पार्किंग हैं। दिल्ली सरकार ने यह भी कहा है कि अगर निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांधीगीरी के जरिये सिखाएंगे नियम
दिल्ली सरकार के करीब आठ हज़ार वालंटियर ऑड-ईवन फॉर्मूले को तोड़ने वाले कार चालकों को गांधीगिरी के जरिए मनाएंगें तो उधर ट्रैफिक पुलिस दो हज़ार का चालान करेगी। ऑड ईवन के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों को भी शपथ दिलाई गई।

फर्जी रजिस्ट्रेशन हुआ तो खैर नहीं
ऑड ईवन फॉर्मूले से बचने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले और प्रयोग करने वालों की खैर नहीं होगी। दिल्ली पुलिस उन तमाम जगहों पर जाकर छापेमारी कर रही है जहां फर्जी नंबर प्लेट बनने की सूचनाएं आ रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सम-विषम योजना, पायलट प्रोजेक्ट, दिल्ली सरकार, सिविल डिफ़ेंस, परिवहन विभाग, Delhi Government, Trial Run, Odd-Even Scheme