
घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन रोका गया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहरे के चलते 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 20 ट्रेनों का समय बदला गया है
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें ठप हो गई हैं
दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी है
#FLASH: Operations at #Delhi airport suspended as visibility drops below 50m pic.twitter.com/E7wAY3VvZF
— ANI (@ANI) January 1, 2018
कोहरे के कहर का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर : करीब 100 फ्लाइट्स प्रभावित, लोग परेशान
कोहरे के चलते 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 20 ट्रेनों का समय बदला गया है जबकि 50 से भी अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं. वहीं काहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें ठप हो गई हैं. यहां 50 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी है.
Thick #fog cover seen in the national capital: Visuals from #Safdarjung; 56 trains in #Delhi delayed, 20 rescheduled and 15 cancelled due to low visibility in the region. pic.twitter.com/8TYAeVz0mw
— ANI (@ANI) January 1, 2018
वहीं रविवार को भी दिल्ली कोहरे की घनी चादर से ढंकी रही. करीब पौने ग्यारह बजे सूरज कोहरे के बीच से कुछ नजर आया लेकिन शाम चार बजे से फिर हल्का-हल्का कोहरा छाने लगा था. वहीं साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली ईएमयू और लंबी दूरी की तीन दर्जन ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित रही. रविवार के कारण रोडवेज की बसें लेट तो हुई लेकिन लोगों को कोई परेशानी नहीं महसूस हुई.
घने कोहरे के कारण स्कूल बस से टकराया ट्रक, एक बच्चे की मौत
साल के अंतिम दिन न्यूनतम पारा सबसे कम दर्ज किया गया. यह सात डिग्री तक रहा, जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर में हल्के बादल भी छाए रहे जिससे ठंड का असर लोगों को अधिक महसूस हुआ. लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए घरों में रूम हीटर का सहारा लिया तो वहीं कुछ ने अलावा जलाकर सर्दी को थोड़ा कम किया.
VIDEO: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं