![दिल्ली के चुनाव में दल बदलुओं का क्या हाल? यहां जानिए कौन आगे कौन पीछे दिल्ली के चुनाव में दल बदलुओं का क्या हाल? यहां जानिए कौन आगे कौन पीछे](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qurstov8_-aap-bjp_625x300_08_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Result 2025 Live: दिल्ली चुनाव में आज किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना जारी है. दिल्ली बीजेपी को अब तक के रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इस चुनाव में उन उम्मीदवारों पर सबकी नजर है जिन्होंने हाल के दिनों में अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे दल का दामन थामा है.
दल बदलने वालों में कई दिग्गज चेहरे भी शामिल हैं. सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू,अनिल झा, राज कुमार चौहान जैसे दिग्गज नेताओं पर सबकी नजर है. आइए जानते हैं इन सीटों का क्या हाल है.
दूसरी पार्टियों के नेता जो AAP में आए
दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए नेता
दूसरी पार्टियों से कांग्रेस में शामिल हुए नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं