विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2020

'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल', दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच हो गया है. कैंपेन सॉन्ग का मुखड़ा 'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल' है.

'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल',  दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP का इलेक्शन सॉग लांच हो गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच हो गया है. कैंपेन सॉन्ग का मुखड़ा 'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल' है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे जारी किया है. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा 'हम पांच साल काम करने के बाद दिल्ली में जिस भी जनसभा में गए, जहां भी लोगों से मिले तो सबने कहा कि आपने काम खूब किया है बस आप लगे रहो. तो इसलिए यही दिल्ली के लोगों की आवाज़ है. यही अब गाने के रूप में अब हम लॉन्च कर रहे हैं'.

यह कैंपेन सॉन्ग इस बार के विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए जनसभा, रोड शो, फ़्लैश मॉब और अन्य प्रचार के लिए बजाया जाएगा.  जाने माने गीतकार और संगीतकार विशाल डडलानी ने यह कैंपेन सॉन्ग गाया और तैयार किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में '5 साल केजरीवाल' कैंपेन सॉन्ग भी आम आदमी पार्टी के लिए विशाल डडलानी ने ही तैयार किया था जो खूब लोकप्रिय हुआ था और लोगों की ज़ुबान पर भी चढ़ा था. आपको बता दें कि विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के करीबी हैं. 

गीतकार  और संगीतकार विशाल डडलानी पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने दिल्ली भी आए थे. इस बार प्रचार में वह आएंगे या नहीं इस पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: