विज्ञापन
This Article is From May 06, 2020

नशे में धुत शख्स ने टक्कर मार तोड़ डाली कुतुबमीनार की दीवार, कार में हुआ ब्लास्ट, ASI ने कहा- आरोपी से ही हो नुकसान की भरपाई

दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स नशे में धुत होकर कार चलाने के दौरान कुतुबमीनार की दीवार पर जोरदार टक्कर मारी. नशे में चूर उस शख्स की ह्युंदै वर्ना कार से ऐतिहासिक दीवार को 50 मीटर तक नुकसान हुआ.

नशे में धुत शख्स ने टक्कर मार तोड़ डाली कुतुबमीनार की दीवार, कार में हुआ ब्लास्ट, ASI ने कहा- आरोपी से ही हो नुकसान की भरपाई
नशे में धुत शख्स ने टक्कर मार तोड़ डाली कुतुबमीनार की दीवार
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स नशे में धुत होकर कार चलाने के दौरान कुतुबमीनार की दीवार पर जोरदार टक्कर मारी. नशे में चूर उस शख्स की ह्युंदै वर्ना कार से ऐतिहासिक दीवार को 50 मीटर तक नुकसान हुआ. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ. हादसे के बाद किसी तरह कुतुबमीनार के सुरक्षा गार्डों ने कार के ड्राइवर को बचाया.

ड्राइवर को घायल और जली हुई हालात में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाले आरोपी का नाम अरुण चौहान है जो दिल्ली के महिपालपुर का रहने वाला है. वह सेल परचेज का काम करता है. आर्किलोजिकल ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उनका कहना है कि दीवार में हुई नुकसान की भरपाई नशे में चूर आरोपी से की जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com