विज्ञापन

दिल्ली के डॉक्टर को 'डिजिटल अरेस्ट' का झांसा देकर 14.85 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने 2 ठगों को दबोचा

डॉक्टर ने तुरंत पुलिस से शिकायत की. मामला साइबर थाना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज किया गया. तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल के जरिए टीम आरोपी तक पहुंची. पहला आरोपी मो. साहिन खान को 2 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास से पकड़ा गया.

दिल्ली के डॉक्टर को 'डिजिटल अरेस्ट' का झांसा देकर 14.85 लाख की ठगी, साइबर पुलिस ने 2 ठगों को दबोचा
  • दिल्ली के एक डॉक्टर को फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर कॉल कर कुल चौदह लाख पचासी हजार रुपये ठगे गए थे
  • साइबर थाना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में मामला दर्ज कर तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल से आरोपियों को पकड़ा गया
  • पहला आरोपी मो. साहिन खान को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया जो अपने बैंक खाते से कमीशन लेता था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के एक नामी डॉक्टर को एक फर्जी कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए कहा कि डॉक्टर पर एक गंभीर मामला दर्ज है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है. आरोपी ने धमकी दी कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो कानूनी कार्रवाई होगी. डर के मारे डॉक्टर ने कुल ₹14.85 लाख की रकम अलग-अलग ट्रांजैक्शन में दिए.

डॉक्टर ने तुरंत पुलिस से शिकायत की. मामला साइबर थाना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दर्ज किया गया. तकनीकी सर्विलांस और बैंक ट्रेल के जरिए टीम आरोपी तक पहुंची. पहला आरोपी मो. साहिन खान को 2 जुलाई 2025 को बेंगलुरु में विक्टोरिया हॉस्पिटल के पास से पकड़ा गया.

पूछताछ में साहिन ने बताया कि उसने ₹1.5 लाख कमीशन के बदले अपना बैंक खाता और सभी डिटेल्स बुद्धदेव हाजरा को दिए थे. दूसरा आरोपी बुद्धदेव हाजरा को फिर कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

1. मो. साहिन खान, उम्र 30 साल – निवासी: नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल

2. बुद्धदेव हाजरा, उम्र 31 साल – निवासी: जिला बांकुरा, पश्चिम बंगाल

बुद्धदेव एमबीए पास है और पहले बैंक में लोन विभाग में काम कर चुका है. बाद में वह एक व्यक्ति जॉन के संपर्क में आया और फिर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड के इस नेटवर्क का हिस्सा बन गया. आरोपियों के बैंक खातों से देश के 10 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक की ऐसी ही 10 ठगी की घटनाएं जुड़ी हुई हैं.

पुलिस अब इस गैंग के मास्टरमाइंड जॉन की तलाश कर रही है. बैंक अकाउंट्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच से पूरी साइबर ठगी की चेन को खंगाला जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com