विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

दिल्ली : काम से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की गड्ढे में गिरने के बाद मौत

दिल्ली : काम से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की गड्ढे में गिरने के बाद मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्ट्रीट लाइट केबलों को लगाने के लिए बीएसईएस द्वारा खोदे गए एक गड्ढे में गिरने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बीएसईएस ने एक बयान जारी कर इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और कहा कि इस मामले में उन्होंने आंतरिक जांच शुरू कर दी है.

यह घटना 22 और 23 अप्रैल के दरम्यानी रात की है जब रवि कुमार काम से अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि वह अपने घर की तरफ जा रहा था तभी वह अंधेरे होने की वजह से एक सात फीट गहरे गड्ढे में गिर गया.

रवि अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहता था और वाहन चालक का काम करता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: